राष्ट्रीय

PM Modi की योजना ने Free कर दी बिजली, सूर्य घर की रोशनी से Electric Bill हुआ जीरो

PM Surya Ghar Yojana:  प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने बिजली पूरी तरह से फ्री कर दी है। इतना ही नहीं अब तो कई घरों का बिजली बिल भी शून्य हो गया है।

2 min read

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने बिजली पूरी तरह से फ्री कर दी है। इतना ही नहीं अब तो कई घरों का बिजली बिल भी शून्य हो गया है। सूर्य घर योजना के प्रभाव से गुजरात के गांधीनगर स्थित सामर्थ नगर निवासियों का जीवन बदल गया है। योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनलों से लोगों को बिजली बिल के झंझट से मुक्ति दिलाई है। डॉ. गुंजन बदरकिया बताती हैं कि पहले बिजली बिल 12 से 13 हजार रुपए प्रति माह आता था लेकिन सोलर पैनल लगाने के बाद अब यह मात्र 900 रुपए हो गया है। आसपास अब लोग बहुत तेजी से सोलन पैनल लगा रहे हैं। सोलर पर सब्सिडी भी तेजी से मिल रही है तो लोगों की परेशानी भी न हो रही है। हमारी सोसायटी के 120 घरों में से 76 घरों में सोलर पैनल लग चुका है। बाकी सब इसे लगवा रहे हैं।

बिजली से कमाई भी कर रहे लोग

गांधीनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचवी शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। जरूरत के हिसाब से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा रहे हैं, जिससे उन्हें बिजली की कमी नहीं होती है। अगर किसी घर में बिजली का ज्यादा उत्पादन होता है और उसकी खपत कम होती है, तो उसे बाकी बची हुई ऊर्जा का भुगतान उसके खाते में कर दिया जाता है। यह एक बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, जिससे लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।

क्‍या है पीएम सूर्य घर योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की शुरुआत फरवरी 2023 में की थी। इस योजना के तहत सभी परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी। इस योजना के माध्यम से देश में 1 करोड़ परिवारों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्‍य रखा गया।

Published on:
12 Sept 2024 06:47 am
Also Read
View All

अगली खबर