Punjab CM Bhagwant Mann: बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का धर्म पूछने के बाद उनकी हत्या करने का जवाब था।
One Nation One Husband: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'घर घर सिंदूर अभियान' को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया। सीएम मान ने कहा कि क्या यह 'वन नेशन, वन हसबैंड' योजना है, जिससे सियासी विवाद शुरू हो गया। सीएम मान ने बीजेपी के घर-घर सिंदूर बांटने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा, "क्या आप अब मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे?" यह बयान लुधियाना उपचुनाव से पहले बीजेपी के ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार के जवाब में आया। बीजेपी ने सीएम मान के इस बयान की आलोचना की है।
बीजेपी ने सीएम मान के बयान को "शर्मनाक" और "भारत विरोधी भावना" वाला बताया, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर का नाम उन हिंदू महिलाओं के सम्मान में रखा गया, जिन्हें आतंकियों ने सिंदूर के आधार पर निशाना बनाया था।
बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का धर्म पूछने के बाद उनकी हत्या करने का जवाब था। सिंदूर महिलाओं की पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक चिह्न है।
बीजेपी प्रवक्ता ने सीएम भगवंत मान पर "शून्य संवेदनशीलता" रखने का आरोप लगाया तथा भारतीय सेना का मजाक उड़ाने, वीर नारियों का अपमान करने तथा पवित्र प्रतीकों को मजाक में बदलने के लिए उनकी आलोचना की।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी भारत विरोधी भावना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाया। एक बार फिर विपक्ष ने अपना असली चेहरा दिखाया है।
सीएम भगवंत मान के बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा आम आदमी पार्टी और उनके मुख्यमंत्री कितनी घटिया और घटिया बातें कह सकते हैं, यह बयान दिखाते हैं। केंद्र की एनडीए सरकार ने पाकिस्तान को हराया है और आप इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। क्या आप ऐसा कुछ बोलेंगे जिससे लगे कि आप पाकिस्तान के साथ खड़े हैं? आपने आज पीएम मोदी के खिलाफ जो शब्द इस्तेमाल किए, उसके लिए देश आपको माफ नहीं करेगा।
हालांकि बीजेपी ने घर-घर सिंदूर बांटने वाली खबर को फेक बताकर खंडन किया है। बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि घर-घर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है।