Prashant Kishor on Tejasvi Yadav: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव विकास मॉडल पर बात करें तो हंसी आती है।
Prashant Kishor on Tejasvi Yadav: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत में तपिश अभी से ही बढ़ी हुई ही है। आरजेडी की कमान संभाल रहे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के डवलपमेंट प्लान का पीके यानी चुनावी रणनीतिकार और जन स्वाराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने हंसी उड़ाई है।
पटना में मीडिया से बात करते हुए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, "आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के विकास मॉडल के बारे में बात करना हास्यास्पद है"। तेजस्वी यादव जाति, रंगदारी, शराब माफिया, अपराध पर बोलें तो टिप्पणी की जा सकती है… लेकिन तेजस्वी यादव विकास मॉडल पर बात करें तो हंसी आती है। वे पिछले 15 सालों से सत्ता में हैं, उन्हें नहीं पता कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या होती है और वे बिहार के विकास की कहानी बोल रहे हैं। जहां तक अपराध का सवाल है, जब तेजस्वी यादव छह महीने पहले डिप्टी सीएम थे, तो उनके लिए बिहार स्विट्जरलैंड था और छह महीने बाद बिहार गटर बन गया है… अगर आज नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो जाएं तो बिहार उन्हें फिर से अच्छा लगने लगेगा।
इतना ही नहीं बल्कि प्रशांत किशोर ने अपनी चुनावी रणनीति का भी खुलासा किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जन सुराज 243 सीटों पर लड़ेगी और कम से कम 40 सीट पर महिलाओं को आगे करेगी। हमने ये भी कहा है कि 2030 में 70-80 महिलाओं को जन सुराज से नेत्री बनाएंगे।
किशोर ने आगे कहा कि ये कोई महिला प्रकोष्ठ की बैठक नहीं थी ये महिलाओं को सही मायनों में नेत्री बनाने का प्रयास है। जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी तक उनकी बराबरी की भागीदारी संभव नहीं है... 2025 में जब जन सुराज की सरकार बनेगी तब एक के अंदर किसी को मजबूरी में 10-12 हजार की नौकरी के लिए बिहार छोड़ कर नहीं जाना पड़ेगा हमने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है।