राष्ट्रीय

Public Holiday : 10 जुलाई को 7 राज्यों में स्कूल, कॉलेज, बैंक और कार्यालय सब बंद, जानिए किसने जारी किया आदेश?

School, College And Bank Closed: भारतीय निर्वाचन आयोग ने दूसरे राज्यों के मतदाताओं के लिए भी सवैतनिक अवकाश देने का निर्देश दे रहा है।

2 min read

School, College And Bank Closed: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होते ही चुनाव आयोग ने अब विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बजा दिया है। देश के सात प्रदेशों में 10 जुलाई को चुनाव होने जा रहा है। इसके कारण जहां जहां भी चुनाव होगा। वहां स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, कारखाना और उद्यम सहित सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अवकाश सवैतनिक होगा। इस दिन का पैसा न तो सरकारी कार्यालय काट पाएंगे और न ही निजी क्षेत्र के उद्यमी। राज्यों में पंजीकृत मतदाताओं को सरकारी, अर्ध-सरकारी और औद्योगिक इकाइयों में विशेष सवैतनिक अवकाश मिलेगा। इसके अलावा इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता जो अन्य स्थानों में काम कर कर रहे हैं, उनके लिए भी विशेष आकस्मिक अवकाश का प्रावधान है।

इन सात राज्यों में हो रहा है चुनाव

भारतीय निवार्चन आयोग के मुताबिक 10 जुलाई को उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। इन विधानसभा सीटों की मतगणना 13 जुलाई को कराई जाएगी। इसके कारण ही इन सभी क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पहले ही गाइडलाइन जारी की हुई है।

हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को सब बंद

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। इस दिन इन तीनों क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इसे देखते हुए सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों के सवैतनिक अवकाश देने का आदेश दिया है। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी इस दिन अवकाश मिलेगा।

पंजाब और उत्तराखंड में भी अवकाश

पंजाब के जालंधर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते इस क्षेत्र के लोगों के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, चंबा और सोलन जिलों में सेवाएं दे रहे पंजाब के पंजीकृत मतदाताओं के लिए हिमाचल प्रदेश ने भी अवकाश घोषित किया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के चलते सिरमौर और शिमला में सेवाएं दे रहे उत्तराखंड के पंजीकृत मतदाताओं के लिए भी 10 जुलाई को विशेष सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Updated on:
09 Jul 2024 12:38 pm
Published on:
01 Jul 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर