Punjab Blast: जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के कुछ समय बाद ही बब्बर खालसा इंटरनेशल के आतंकवादी हैप्पी पासिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Lawrence Bishnoi: पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीशान अख्तर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जीशान अख्तर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जो कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित चल रहा है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की ISI ने पंजाब में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची है और बीजेपी नेता पर हमले की योजना सीमा पार से बनाई गई थी।
जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के कुछ समय बाद ही बब्बर खालसा इंटरनेशल के आतंकवादी हैप्पी पासिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल, पुलिस को संदेह है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों और आईएसआई के साथ मिलकर काम कर रहा है।
बता दें कि बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर भाजपा ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली वाले सरकार चला रहे हैं और सीएम भगवंत मान और डीजीपी कठपुतली बन चुके हैं।
भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला होता था तो बीजेपी कहती थी कि ये हिंसा गलत है, लेकिन वह आदमी बहुत नाराज था, इसलिए हमला किया।
बता दें कि जालंधर में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर देर रात करीब 1 बजे एक ग्रेनेड हमला हुआ। इस हमले में कालिया और उनके परिवार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घर के प्रवेश द्वार के पास एक साइड दरवाजा और वहां खड़ी एक कार व मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा।