8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालंधर में BJP नेता के घर पर ग्रेनेड हमला, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री, इलाके में मचा हड़कंप

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक होने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एसपी-2 सुखविंदर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता घटनास्थल पर पहुंचे।

2 min read
Google source verification

Grenade attack on BJP leader Manoranjan Kalia:पंजाब के जालंधर शहर में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब अज्ञात हमलावर ई-रिक्शा में सवार होकर कालिया के घर पहुंचे और ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। धमाका कालिया के घर के बरामदे में हुआ, जिससे दरवाजा टूट गया और पार्क की गई गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

हादसे के वक्त घर में सो रहे थे कालिया

घटना के समय कालिया अपने घर में सोए हुए थे। पहले तो उन्हें लगा कि ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से कोई धमाका हुआ है, लेकिन जब मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह ग्रेनेड अटैक है, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। कालिया के मुताबिक, घटना जालंधर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई है। उन्होंने बताया कि पहले उनके घर के पास पीसीआर की टीम तैनात रहती थी, लेकिन हाल ही में उसे हटा लिया गया था।

जांच में जुडी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एसपी-2 सुखविंदर सिंह और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने अब तक ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं की है। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर नजर आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

घटना को लेकर बीजेपी में आक्रोश

भाजपा नेताओं में घटना को लेकर आक्रोश है। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा और नेता शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। सुशील शर्मा ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिश साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमृतसर में ग्रेनेड अटैक हो चुका है और अब भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में लगी इस्तीफों की झड़ी, एक के बाद एक इतने नेताओं ने छोड़ी पार्टी

लोगों में दहशत का माहौल

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जालंधर में फिर से इस तरह की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।