पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। इसके बाद अचानक हथियार निकालकर सभी को बंधक बना लिया। सभी कर्मचारियों को किचन में बंद कर दिया गया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक का लॉकर खुलवाया और 22 लाख लूटकर फरार हो गए।
बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक से करीब 20 लाख रुपए लूट लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार चार संख्या में अपराधियों ने कोरेया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को बंधक बना लिया और करीब 20 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। इसके बाद अचानक हथियार निकालकर सभी को बंधक बना लिया। सभी कर्मचारियों को किचन में बंद कर दिया गया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक का लॉकर खुलवाया और 22 लाख लूटकर फरार हो गए। कर्मचारियों ने बताया कि ये लूटेरे एक काली बाइक पर सवार होकर आए थे। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि सुबह करीब दस से साढ़े दस बजे के बीच तीन से चार नकाबपोश बैंक में घुसे। इसके बाद करीब 22 लाख रुपए लूट लिया। बैंक अधिकारियों को इन लुटेरों ने एक कोने में बंधक बना लिया। इसके साथ ही लुटेरे बैंक की डीवीआर भी ले गए। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।