Bihar News: विपक्षी दलों को करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "2025 फिर से नीतीश।" पोस्ट में यह भी लिखा गया है, "नीतीश मतलब सब की स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प, इसलिए तो 2025 फिर से नीतीश।"
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 'प्रगति यात्रा' (Pragati Yatra) की शुरुआत कर चुके है। यह यात्रा का पहला चरण है और यह 28 दिसंबर तक चलेगा। इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत जनवरी में की जाएगी। विपक्ष की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है और इस पर कई सवाल खड़े किए गए। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) और कांग्रेस (Congress) ने नीतीश की यात्रा को लेकर कहा था कि यह उनकी विदाई यात्रा है।
इस यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है। 2025 में एनडीए में कौन नेतृत्व करेगा इसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अब जेडीयू की ओर से करारा जवाब दिया गया है। दरअसल जेडीयू की ओर पार्टी के एक्स हैंडल पर का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है, "2025 फिर से नीतीश।" पोस्ट में यह भी लिखा गया है, "नीतीश मतलब सब की स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प, इसलिए तो 2025 फिर से नीतीश।"
इससे पहले बीजेपी की ओर से यह घोषणा कर दी गई थी कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा। अब जेडीयू ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। 2025 के चुनावी परिणाम के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।