Special Train: दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर भारतीय रेलवे (Railway) ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक स्पेशलट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
Special Train: दशहरा, दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) पूजा को लेकर भारतीय रेलवे (Railway) ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक स्पेशलट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बता दें कि उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली और दरभंगा जंक्शन के बीच द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी और कुल 28 फेरे लगाएगी।
इस ट्रेन का नंबर 02262/02261 होगा। यह ट्रेन कुल 28 फेरे लगाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलेगी। गाड़ी हर बुधवार और रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी। बता दें कि ट्रेन संख्या 02262 नई दिल्ली से सुबह 12.20 बजे चलेगी और रात 11.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02261 दरभंगा से रात 8.15 बजे चलेगी और रात 11.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह गाड़ी प्रयागराज, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में रुकेगी। इसमें एसी कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच होंगे।