IMD Alert: विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
Rain Alert: देश में मई के शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मई की शुरुआत में तापमान में मामूली कमी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग की माने तो उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और हिमाचल प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी जिससे आंधी और बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि देश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा विभाग ने 6 और 7 मई को उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बिहार में 7 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी का अनुमान जताया है। इसके अलावा विभाग ने बताया कि कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि भी हो सकती है। विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अररिया और सुपौल में कुछ घंटों में आंधी-बारिश और व्रजपात हो सकता है।
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, मेघायल, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश और कर्नाटक शामिल है। विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और प्रायद्वीपीय भारत में बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवा चल सकती है।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।