राष्ट्रीय

IMD: कई राज्यों में Rain और Snowfall, अब मौसम विभान ने जारी कर दिया ऐसा अलर्ट!

Latest Weather Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

2 min read

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को बर्फबारी, सर्दी और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में भी दिखाई दिया। कई राज्यों में बारिश के बाद कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में कोहरा छाया रहा। इससे फ्लाइट और रेल यातायात प्रभावित रहा।

इन राज्यों में बारीश का दौर

राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा।

17 तक रहेगा बारिश व बर्फबारी का दौर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक 17 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में 16 जनवरी को बारिश हो सकती है। आइएमडी के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 18 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के राज्यों में छिटपुट बारिश और हिमपात हो सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में पूरे दिन कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में दृश्यता शून्य पर पहुंच गई। इससे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 100 से ज्यादा फ्लाइट्स और 26 ट्रेनें देरी से रवाना हुई। शाम को कुछ इलाकों में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई। इससे तापमान में गिरावट आई।

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उसने एक्स पर लिखा कि 19 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अधिक समय लेकर चलें और एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें, क्योंकि गणतंत्र दिवस के कारण यात्रा में बाधा हो सकती है। इससे पहले एयर इंडिया ने खराब मौसम और एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट संचालन में संभावित देरी को लेकर एडवाइजरी जारी की थी।

Published on:
16 Jan 2025 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर