राष्ट्रीय

Ration Card: राशन के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड की जरुरत, सरकार ने बदल दिए नियम

Ration Card Rules: सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन डिपो में राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं क्या है नए नियम।

2 min read

Ration Card Rules: भारत सरकार द्वारा कई प्रकार की स्कीम (Government Scheme) का चलन किया जाता है। यह सभी स्कीम नागरिकों की जरुरत के हिसाब से बनाई जाती है। भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act) के तहत कम कीमत पर राशन देने की स्कीम चलाती है। भारत के कई राज्य में करोड़ो लोगों को कम कीमत में राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से कार्ड जारी किया जाता है। उसी कार्ड को दिखा कर आप योजना का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं क्या है वो बदलाव।

बिना कार्ड के मिलेगा राशन

भारत सरकार की ओर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलाई जाने वाली कम कीमत पर राशन की स्कीम का लाभ सिर्फ राशन कार्ड धारकों को ही मिलता है। राशन लेने के लिए डिपो में राशन कार्ड दिखाकर गेंहू और अन्य जरूरी चीजें ली जाती हैं। लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह इसके लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे बिना राशन कार्ड के ही उन्हें राशन मिल जाएगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के राशन लेने के लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप को फोन में ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। फिर आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको लाॅग-इन विद ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ओटीपी से लाॅग-इन करने के बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने ओपन हो जाएगा। जिसे दिखाकर आप राशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Published on:
19 Dec 2024 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर