राष्ट्रीय

Rule Change: आज से बदल ये 6 बड़े नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change: 11वें महीने की पहली तारीख से बदलने वाले नियमों (Rule Change From 1st November) का सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

2 min read

Rule Change: नवंबर का महीना शुरू हो गया है। हर माह की तरह इसमें भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। 11वें महीने की पहली तारीख से बदलने वाले नियमों (Rule Change From 1st November) का सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में बदलाव हो गया है। इसके साथ ही नवंबर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में नियमों में भी बदलाव हो रहा है। आइये जानते है इस महीने में कौन कौन से नियम बदल रहे है।

LPG सिलेंडर के दाम

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने एक नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 62 रुपये बढ़कर 1802 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

ATF और CNG-PNG की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी संशोधन करती है। पिछले कुछ महीनों से हवाई ईंधन के दाम में कटौती की गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कीमतें कम होने से फेस्टिव गिफ्ट मिल सकता है।

SBI क्रेडिट कार्ड

नवंबर की पहली तारीख को देश का सबसे बड़ा सरकारी बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने जा रहा है। क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं। एक नवंबर से से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज का पेमेंट का पेमेंट करना होगा। वहीं, बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जाएगा।

Mutual Fund के नियम

सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नए नियम लागू करने का फैसला किया है, जो 1 नवंबर से प्रभावी होंगे। इन नए नियमों के तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के कर्मचारियों, उनके नॉमिनीज और करीबी रिश्तेदारों द्वारा म्यूचुअल फंड यूनिट्स में किए गए 15 लाख रुपये से अधिक के किसी भी ट्रांजैक्शन की जानकारी कंपनी के अनुपालन अधिकारी को देनी होगी।

TRAI के नए नियम

1 नवंबर से टेलीकॉम सेक्टर में होने वाले इस बड़े बदलाव के तहत, JIO, Airtel समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज की ट्रेसिबिलिटी और ब्लॉकिंग लागू करने का निर्देश दिया गया है। इसके अंतर्गत, टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम या फर्जी नंबरों को तुरंत पहचानकर ब्लॉक करना होगा। इस नियम से यूजर्स को अनचाहे और फर्जी मैसेज से सुरक्षा मिलेगी। इसका असर यह होगा कि कंपनियां संदिग्ध मैसेज को स्पैम के रूप में पहचानने के बाद उसे यूजर तक पहुंचने से पहले ही रोक सकेंगी, जिससे लोगों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं

नवंबर में त्योहारों, सार्वजनिक अवकाश और विधानसभा चुनावों के कारण बैंकों में कई छुट्टियां होंगी। इस दौरान बैंक कुल 13 दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि, इन अवकाशों के दौरान भी आप बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो 24x7 उपलब्ध रहती हैं, ताकि आपके जरूरी बैंकिंग कार्यों और लेन-देन में कोई बाधा न हो।

Updated on:
01 Nov 2024 11:32 am
Published on:
28 Oct 2024 09:54 am
Also Read
View All

अगली खबर