EVM: BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा खरगे जी, राहुल जी मोदी जी के घर में ईवीएम मशीन है। E-एनर्जी, V-विकास और M- मेहनत। मशीन की तरह मोदी जी काम करते हैं।
BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने देश में होने वाली चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि चुनावों में इस्तेमाल किए जाने वाले बैलेट पेपर सिस्टम की वापसी की जाए। ईवीएम (EVM) का समापन हो। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पलटवार किया है। संबित पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी का यह भी कहना था कि हम तो बैलेट पेपर को किसी भी कीमत पर लेकर आएंगे और ईवीएम मशीन जो है वो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के घर पर रख दिजिए। खरगे जी, राहुल जी मोदी जी के घर में ईवीएम मशीन है। E-एनर्जी, V-विकास और M- मेहनत। मशीन की तरह मोदी जी काम करते हैं। वो ऊर्जा उनके पास है E-एनर्जी, V-विकास, विकास के लिए काम करते है और वो अतुलनीय मेहनत EVM उसी के कारण आज बीजेपी जीत रही है और सही कह रहे है हम ईवीएम के कारण जीत रहे है जहां E-एनर्जी, V-विकास और M- मेहनत होता है। आप RBM के कारण हार रहे हैं RBM का अर्थ है- राहुल बेकार मैनेजमेंट।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कल (26 नवंबर) संविधान दिवस (Constitution Day) था और संविधान दिवस के अवसर पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ईवीएम हटाना होगा और बैलेट पेपर वापस लाना होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आप ईवीएम हटाएँ या नहीं हटाएँ, लेकिन जनता ने कांग्रेस (Congress) को दरकिनार कर दिया है।लगभग हर राज्य के चुनाव में कांग्रेस को दरकिनार कर दिया गया है। महाराष्ट्र में तो इसका पूरी तरह सफाया हो चुका है। एक तरफ महायुति (Mahayuti) ने महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का सफाया हो गया है।
संबित पात्रा ने कहा मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता ने कल कहा कि EVM के कारण SC-ST-OBC और गरीब लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। क्या मल्लिकार्जुन खड़गे जी और कांग्रेस पार्टी के लोग ये सोचते हैं कि SC-ST-OBC समाज इतना अनपढ़ है कि उसे EVM में वोट डालना नहीं आता? कांग्रेस की ऐसी सोच SC-ST-OBC समाज का अपमान है।