JK : जम्मू-कश्मीर में चल रही आतंकी गोलीबारी के बीच उप राज्यपाल प्रशासन ने 47 VIP से सुरक्षा वापस ले ली है। इसमें कई राजनेता, पूर्व न्यायाधीश, नौकरशाह (आईपीएस) अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमलों के बीच बड़ी खबर आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले उप राज्यपाल प्रशासन ने 47 VIP लोगों की सुरक्षा वापस ले ली है। इसमें कई राजनेता, पूर्व न्यायाधीश, IPS पुलिस अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं। इसके साथ ही अब यहां राजनीति शुरू हो गई है।
उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार 5 अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराया जाना है। इसके लिए भाजपा सहित सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। भाजपा यहां गठबंधन नहीं करेगी लेकिन रणनीतिक उम्मीदवार जरूर उतारेगी।
लोकसभा चुनाव में जिस तरह से आम लोगों ने कश्मीर में कश्मीरी पार्टियों को दरकिनार किया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव बड़ा दिलचस्प होने जा रहा है। लोकसभा में पीडीपी प्रमुख महबूबा अनंतनाग हार गई और एनसी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री खुद बारामूला से चुनाव हार गए। ऐसे में विधानसभा में खेल दिलचस्प रहने वाला है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी जेपी नड्डा ने टीम 7 के साथ बैठक की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की स्थिति और चुनाव की तैयारी की समीक्षाभी की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, संगठन महासचिव अशोक कौल, प्रदेश के तीन महामंत्री, जितेंद्र सिंह, जुगल किशोर शर्मा और चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी शामिल रहे।