Jagan Mohan Reddy House Row: मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी का परिवार छोटा है, सिर्फ चार सदस्य हैं क्योंकि उनकी बहन और मां को परिवार से निकाल दिया गया है।
Sheesh Mahal Controversy: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी द्वारा बनाया गया ‘शीशमहल’ चर्चाओं में है। जगन मोहन रेड्डी के शीशमहल को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू लगातार निशाना साध रहे है। टीडीपी नेता और मंत्री नारा लोकेश ने अब इसको लेकर पूर्व सीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी सोचते थे कि वह आंध्र प्रदेश के सद्दाम हुसैन हैं और 30 साल तक सत्ता में रहेंगे।
मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि यह पहले आंध्र प्रदेश के पर्यटन विभाग की एक परियोजना थी, जिसे 'शीशमहल' में बदल दिया गया। पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने सोचा था कि वो आंध्र प्रदेश के 'सद्दाम हुसैन' हैं और वो 30 साल तक सत्ता में रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे दादा मुख्यमंत्री थे, मेरे पिता मुख्यमंत्री हैं लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी इतने बड़े कमरे नहीं देखे। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हम पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है क्योंकि यह एक अच्छी हिल थी और वहां 'शीश महल' बनाया गया था।
मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी का परिवार छोटा है, सिर्फ चार सदस्य हैं क्योंकि उनकी बहन और मां को परिवार से निकाल दिया गया है। सिर्फ 4 लोगों के रहने के लिए एक घर में 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए। यहां तक कि प्रधानमंत्री के पास भी इतना बड़ा घर नहीं है। हम सोचेंगे कि घर का क्या करना है?
बता दें कि जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल के दौरान बना सीएम का आवास अपनी भव्यवता के कारण चर्चाओं में है। रुशिकोंडा हिल्स में यह आवास 10 एकड़ में फैला हुआ है और चार ब्लॉकों में बंटा हुआ है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रुशिकोंडा हिल्स पर इस बंगले को पहाड़ काटकर बनाया गया है। वहीं टीडीपी ने आरोप लगाया है कि इस बंगले के निर्माण में सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है। वहीं TDP का दावा है कि जगन मोहन रेड्डी ने शुरू में इसे एक कैंप ऑफिस के रूप में बनाया था।