दूल्हा अपनी ही शादी में देर से पहुंचा तो दुल्हन ने शादी ही रद्द कर दी और दूल्हे को बंधक बना कर शादी का पूरा खर्च ही वसूल लिया।
KATIHAR: बिहार के कटिहार जिले में एक दूल्हे को अपनी ही शादी में देर से पहुंचना भारी पड़ गया, जिसके कारण दुल्हन ने शादी ही रद्द कर दी। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद दुल्हन के परिवार ने अपनी शादी का खर्च वसूलने के लिए दूल्हे के माता-पिता को बंधक बना लिया और उनसे 4 लाख रुपये की मांग की। यह घटना कुरसेला गांव में हुई, दूल्हे की पहचान मंजीत चौधरी के रूप में हुई, जो भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का रहने वाला है।
वधू पक्ष देर रात तक कुर्सेला स्थित विवाह भवन में बारात आने का इंतजार करता रहा, लेकिन बारात नहीं आई। अंततः मंजीत के परिवार के सदस्यों को सड़क पर एक कार में पाया गया, मंजीत बेहोश और भारी नशे में था। जब उन्हें अगली सुबह कार्यक्रम स्थल पर लाया गया, तो दुल्हन मनीषा ने उसके नशे में होने और शादी पर अपने परिवार के खर्च का हवाला देते हुए उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
दूल्हे का परिवार मांगी गई राशि का भुगतान करने में कामयाब रहा, जिससे उन्हें विवाह हॉल छोड़ने की अनुमति मिली। कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई। मंजीत ने दावा किया कि दोस्तों ने उसे कुछ खाने के लिए मजबूर किया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसे नशा हो गया। मनीषा के भाई ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि मंजीत शराबी था और वह ऐसी समस्या वाले किसी व्यक्ति से शादी करके अपनी बहन का जीवन बर्बाद नहीं करना चाहता था।