Teesta Dam Power Station Destroyed : पावर स्टेशन से सटी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर पावर स्टेशन पर गिर गया। लगातार भूस्खलन के कारण कुछ दिन पहले ही पावर स्टेशन को खाली करा दिया गया था।
Teesta Dam Power Station Destroyed : सिक्किम में मंगलवार की सुबह भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन नष्ट हो गया। बताया जाता है कि पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रहे छोटे-मोटे भूस्खलनों की वजह से 510 मेगावाट के पावर स्टेशन पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा था।
मंगलवार को पावर स्टेशन से सटी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर पावर स्टेशन पर गिर गया। राहत की बात रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि लगातार भूस्खलन के कारण कुछ दिन पहले ही पावर स्टेशन को खाली करा दिया गया था।
गौरतलब है कि इस साल जून महीने में सिक्किम में हुई भारी बारिश ने बडक़ी तबाही मचाई थी। भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आ गया था, जिससे उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। प्रशासन को कलिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी थी।