राष्ट्रीय

हजारीबाग में मस्जिद चौक के पास धार्मिक जुलूस पर हुआ पथराव, तोड़फोड़-हंगामे के कारण ईद बाजार हुआ बंद

jharkhand news: जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि मंगला जुलूस पर पथराव किया गया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी।

2 min read
Mar 26, 2025
मंगला जुलूस पर पथराव हुआ

Mangla Julus: झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर मंगला जुलूस के दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मंगलवार रात को झंडा चौक मस्जिद गली मोड़ के पास जुलूस था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पथराव भी शुरू हो गया।

तनाव की बनी स्थिति

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और रात को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

दुकानों में की तोड़फोड़

जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि मंगला जुलूस पर पथराव किया गया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हंगामे के कारण ईद बाजार भी बंद कर दिया गया। 

मौके पर पहुंचे एसपी

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ अमित आनंद सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। गौरतलब है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चार बार हवाई फायरिंग भी की थी। कुछ समय बाद ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हजारीबाग में रामनवमी से पहले और होली के बाद मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा है। दूसरे मंगला जुलूस के दौरान यह घटना हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज की जांच कर रही है। घटना के समय जुलूस में गाना बज रहा था और लोग लाठी से करतब दिखा रहे थे।

Published on:
26 Mar 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर