तमिलनाडु के एक मंदिर में हो रहे उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार से करंट लग जाने के कारण दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। वहहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक मंदिर में हो रहे उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार से करंट लगने 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया कि वे लोग नंगे बिजली के तार की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ। इस घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
करंट से झुलस कर 10 लोगों की मौत
तिरुचिरापल्ली सेंट्रल जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी. बालकृष्णन ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तंजावुर जिले में एक मंदिर की कार (रथ उत्सव की) एक नंगे बिजली के तार के संपर्क में आ गई जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 15 अन्य घायल हो गए हैं। इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी, लू के साथ धूल भरी आंधी का अलर्ट
बिजली के तार से टकराया मंदिर का रथ
जानकारी के अनुसार, तंझावुर के एक मंदिर में बुधवार की सुबह 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालु आ रहे थे। काफी भीडभाड़ थी कि बीच में ये बड़ी दुर्घटना हो गई। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु मंदिर के रथ को सड़कों से खींच रहे थे, तभी रथ को घुमाते समय एक बिजली का तार उसमें फंस गया।
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी संग 10 दिन में 6 से ज्यादा बैठकें फिर भी नहीं बनी बात, इन चार वजहों से प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर
पुलिस ने दर्ज किया मामला
तंजावुर जिले के कालीमेडु मंदिर में यह उत्सव हर साल आयोजि किया जाता है। शहर की सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई। जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी एकाएक बिजली का एक हाई टेंशन तार की चपेट में रथ आ गया जिसकी वजह से पूरे रथ में करंट दौड़ गया। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।