राष्ट्रीय

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘डबल इंजन’ की सरकार में एक तरफ भ्रष्टाचार तो दूसरी तरफ अपराध का इंजन

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन है तो दूसरी तरफ अपराध का इंजन है।

2 min read
Apr 03, 2025
राजद नेता तेजस्वी यादव

Bihar: बिहार में क्राइम को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे है। इसी बीच गुरुवार को तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। वहीं राजद नेता ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस विधेयक का समर्थन किया है, उन्हें बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन है तो दूसरी तरफ अपराध का इंजन है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार 20 साल तक अपराधियों को जेल से निकालती रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को पदोन्नति देती रही है। यही एनडीए सरकार का खेल यहां हो रहा है। 

‘अपराधियों को छुड़ाने के लिए बनाए जाते हैं नियम’

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डीके टैक्स जो देगा, उसे मलाईदार पोस्ट मिलेगा। अपराधियों को छुड़ाने के लिए नए नियम बनाए जाते हैं। मुख्यमंत्री आवास में बैठाया जाता है, मिठाई खिलाई जाती है।

‘जितनी गलती उसकी उतनी पदोन्नति’

राजद नेता ने कहा कि जितने भ्रष्ट अधिकारी हैं, उन्हें मलाईदार पद दिया जाता है। जो अधिकारी जितनी गलती करते हैं, उसकी पदोन्नति उतनी ही जल्दी होती है।

‘हमने वक्फ बिल का विरोध किया’

तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि हम लोगों ने दोनों सदनों में इसका विरोध किया, लेकिन जो पार्टियां या नेता अपने आप को सेक्युलर कहते थे, उनका कहीं न कहीं पर्दाफाश हुआ है। इसकी लड़ाई हमलोग हमेशा लड़ते रहे हैं।

लालू के स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर है वह डॉक्टरों के निगरानी में है। वह एम्स में भर्ती हैं। वह रिकवर जल्दी कर रहे हैं। करोड़ों लोगों की दुआएं और प्रार्थना का असर दिख रहा है।

Published on:
03 Apr 2025 09:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर