Peacock Curry YouTuber: तेलंगाना (Telangana) का एक यूट्यूबर प्रणय कुमार (Pranay Kumar) की 'मोर करी' बनाने की रेसिपी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral ) हो गया।
Peacock Curry YouTuber: तेलंगाना (Telangana) के सिरसिला का एक यूट्यूबर प्रणय कुमार (Pranay Kumar) उस वक्त मुसीबत में पड़ गया, जब उसका 'मोर करी (Peacock Curry)' बनाने की रेसिपी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral ) हो गया। वायरल हुए इस वीडियो से अवैध वन्यजीव उपभोग को बढ़ावा देने के आरोप में लोगों में आक्रोश फैल गया। वन विभाग (Forest Departemet) ने रविवार को प्रणय को गिरफ्तार किया। साथ ही उस क्षेत्र का दौरा किया जहां उसने 'पीकॉक करी' पकाई और वीडियो शूट हुआ था। यूट्यूबर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रहा है।
वन विभाग ने रविवार को प्रणय कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उस इलाके का निरीक्षण किया, जहां उसने करी (Curry) पकाई थी और वीडियो शूट किया। अधिकारियों का आरोप है कि वीडियो में न केवल बढ़ावा देता है, बल्कि इस प्रोटेक्टेड प्रजाति की हत्या करना भी शामिल है। वन अधिकारी वीडियो की वैधता की जांच कर रहे हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल इकट्ठे किए हैं।
(Note: पत्रिका के पास इस वीडियो का लिंक है, लेकिन सेंसिटिव मामले को देखते हुए और यूजर्स की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम वीडियो अपलोड नहीं कर रहे हैं।)
सिरसिला के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल महाजन ने बताया कि यूट्यूबर प्रणय कुमार के खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसी हरकतें करने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया गया है कि प्रणय के ब्लम सैंपल और बची हुई करी को टेस्ट के लिए भेजा गया है। अगर टेस्ट में मोर के मांस की पुष्टि होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।