राष्ट्रीय

श्रीनगर में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, जमने लगा नसो में खून, बर्फ बनी झीलें!

Harsh Winter: 24 दिसंबर से जम्मू और कश्मीर में भीषण शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है।

less than 1 minute read
Dec 23, 2024

Harsh Winter: कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर चलने के कारण सोमवार को डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तस्वीरों में लोग अलाव के आसपास बैठे और खुद को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक स्थानीय निवासी ने कहा "मौसम बहुत ठंडा हो गया है.. हमारे हाथ जमने लगे हैं और डल झील जम गई है… यह पहली बार है जब शहर में इतना तापमान दर्ज किया गया है.."। एक अन्य निवासी ने कहा कि मौजूदा तापमान के कारण शहर में बर्फबारी हो सकती है। निवासी ने कहा "यहां बर्फबारी होने की बहुत अधिक संभावना है.. अभी बहुत ठंड है। लोगों को खुद को बचाने के लिए सभी उपाय करने चाहिए,"।

मुख्यमंत्री ने रद्द किए कार्यक्रम

आईएमडी ने 24 दिसंबर से जम्मू और कश्मीर में भीषण शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है। इससे पहले 22 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में भीषण ठंड के बीच बिजली और अन्य विभागों के कामकाज की निगरानी के लिए जम्मू में अपने निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।

अब्दुल्ला ने राजस्थान के जैसलमेर से श्रीनगर जाते समय एक्स पर पोस्ट किया। "कश्मीर घाटी में भीषण ठंड और उसके कारण पानी और बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मैंने जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रम रद्द करने और अगले सप्ताह श्रीनगर में रहने का फैसला किया है, ताकि मैं बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की व्यक्तिगत निगरानी कर सकूं," उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उन लोगों और संगठनों से भरपाई करेंगे, जिनके कार्यक्रम जम्मू की उनकी यात्रा रद्द होने के कारण प्रभावित हुए हैं।

Published on:
23 Dec 2024 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर