राष्ट्रीय

गुजरात में सोमवार को एक दिन का रहेगा राजकीय शोक, जानें क्या है बड़ी वजह

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का सोमवार को अंतिम संस्कार होगा। सोमवार को 11 बजे उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए गांधीनगर से लोग रवाना होंगे।

2 min read
Jun 15, 2025
गुजरात में सोमवार को रहेगा राजकीय शोक (ANI)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर 1 एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। इसको लेकर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने रविवार को एक आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का 12 जून को निधन हो गया। उनके प्रति सम्मान के तौर पर गुजरात सरकार ने निर्णय लिया है कि 16 जून (सोमवार) को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।

आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

आदेश में आगे कहा गया कि इस दौरान गुजरात में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। कृपया सभी संबंधित लोगों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहें।"

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का सोमवार को अंतिम संस्कार होगा। सोमवार को 11 बजे उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए गांधीनगर से लोग रवाना होंगे। इसके बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे से उनका पार्थिव शरीर राजकोट लाया जाएगा।  करीब दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे तक उनकी राजकोट एयरपोर्ट से उनके पैतृक घर तक शव को लाया जाएगा। इसके बाद 5 बजे तकउनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

विमान में मौजूद 241 लोगों की हुई मौत

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 की जान चली गई, जिसमें विजय रूपाणी भी शामिल थे।

DNA टेस्ट से हुई पहचान

विजय रूपाणी की पहचान डीएनए टेस्टिंग के माध्यम से रविवार को की गई, क्योंकि हादसे में कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इसकी पुष्टि की और बताया कि डीएनए टेस्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई गई थी। रूपाणी के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया है, और उनके अंतिम संस्कार 16 जून को राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाएंगे। 

नेताओं ने शोक संवेदना की व्यक्ति

विजय रूपाणी के निधन पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और बीजेपी सांसद संबित पात्रा सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। नड्डा ने उन्हें "बीजेपी का सच्चा सिपाही और कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक" बताया, जबकि राष्ट्रपति मुर्मू ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

Also Read
View All

अगली खबर