16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Air India Plane Crash: कितनी ऊंचाई पर आई थी विमान में खराबी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी

Air India Plane Crash: शनिवार को बचावकर्मियों ने विमान के मलबे से एक और शव बरामद किया। 

भारत

Ashib Khan

Jun 14, 2025

अहमदाबाद में विमान हादसा।
12 जून को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था (Photo-X)

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन (गैटविक) के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर इंडिया के विमान ने दोपहर 1:39 बजे टेक ऑफ किया था। करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान में खराबी आई थी।

मेघानी नगर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त

उन्होंने आगे कहा कि पायलट ने ATC को 1:39 बजे पूर्ण इमरजेंसी की सूचना दी थी। ATC के अनुसार जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की उसका कोई जवाब नहीं मिला। 1 मिनट के बाद विमान एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूर मेघानी नगर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ाई बिना किसी घटना के पूरी की थी। दुर्घटना के कारण 2.30 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। जिसे सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद 5 बजे खोला गया।

पहले 8 विमानों हो चुकी है जांच- नायडू

इस हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं। जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने का आदेश दिया है। आज हमारे भारतीय विमान बेड़े में 34 विमान हैं। मेरा मानना ​​है कि 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी।

AAIB की जांच के बाद रिपोर्ट आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को तुरंत सक्रिय किया गया, जिसे विशेष रूप से विमानों के आसपास होने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं की जांच करने के लिए बनाया गया था। AAIB के माध्यम से हो रही तकनीकी जांच से एक महत्वपूर्ण अपडेट कल शाम 5 बजे के आसपास घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स की बरामदगी है

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash कैसे हुआ, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

उन्होंने कहा कि AAIB टीम का मानना ​​है कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग गहराई से जानकारी देने वाली है कि दुर्घटना की प्रक्रिया के दौरान या दुर्घटना से पहले के क्षणों में वास्तव में क्या हुआ होगा, इसकी जानकारी। हम इस बात का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी।

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plan Crash से ठीक पहले ब्रिटेन के दो नागरिकों ने कहा- Good Bye India, वीडियो हो रहा वायरल

तीन महीने में रिपोर्ट सौंपेगी जांच कमेटी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि शनिवार को बचावकर्मियों ने विमान के मलबे से एक और शव बरामद किया।