Rahul Gandhi: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता दूसरी बार जम्मू कश्मीर पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़ित परिवारों मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा।
Rahul Gandhi Poonch Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी के पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। राहुल गांधी ने पीड़ितों को सांत्वना दी और उनकी हौसलाफजाई की।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान द्वारा पोषित आंतकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सिर्फ 22 मिनट में सटीक हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर गोलीबारी और हमले बढ़ गए जिसके चलते पाकिस्तान से लगते जम्मू कश्मीर के बॉर्डर एरिया में रहने वाले कई परिवारों का काफी नुकसान हुआ। भारत सरकार ने 10 मई को सीजफायर की घोषणा कर दी।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद राहुल गांधी दूसरी बार जम्मू कश्मीर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्कूली छात्रों से भी बातचीत की। वे वहां पीड़ित परिवारों के घर गए और उनसे उनका हालचाल पूछा।
उन्होंने छात्रों से कहा, 'आपने खतरे और थोड़ी-बहुत भयावह स्थिति देखी है लेकिन चिंता न करें। सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें तथा स्कूल में खूब सारे दोस्त बनाएं।"
राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते कहा कि यहां बहुत भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा, "मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। पाकिस्तान के हमले से प्रभावित हुए परिवार के लोगों ने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने को कहा है और मैं ऐसा करूंगा।"