Radha Vembu Net Worth: भारत के Top 10 अमीरों की बात करें तो सबसे पहले अंबानी और अडानी का नाम आता है। आज हम आपको बताते हैं भारत की टॉप टेन अरबपति महिलाओं के बारे में जिनकी संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।
Hurun India Rich List 2024: भारत की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी जोहो (Zoho) की को-फाउंडर राधा वेम्बू (Radha Vembu) ने इस साल एक और बड़ा मुकान हासिस किया है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में उन्हें देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला (Richest Woman In India) बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार राधा वेम्बू की संपत्ति (Net Worth) 47,500 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नायका (Nykaa) की CEO फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) नाम आता है। इनकी नेट वर्थ 32,200 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर अरिस्ता नेटवर्क्स (Arista Networks) की CEO जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal) नाम आता है जिनकी नेट वर्थ 32,100 करोड़ रुपये है।
इस लिस्ट में जो महिलाएं है उन सभी में एक बात समान है कि उन्होंने अपने दम पर सारी संपत्ति बनाई है। उन्हें ये दौलत विरासत में नहीं मिली। जोहो CEO श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) की बहन राधा वेम्बू को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं हैं। बता दें कि राधा वेम्बू के पास जोहो के सबसे ज्यादा शेयर हैं। फोर्ब्स लिस्ट (Forbes List ) के अनुसार, श्रीधर वेम्बू भारत के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में 55वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट लेंसकार्ट (Lenskart) की को-फाउंडर नेहा बंसल (Neha Bansal) और बायोकॉन (Biocon) की फाउंडर एवं एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) को बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मा इंडस्ट्री में योगदान के लिए जगह दी गई है। इसके साथ ही पेप्सिको (PepsiCo) की पूर्व सीईओ इंदिरा के नूई (Indra K Nooyi) को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में जूही चावला (Juhi Chawla) भी शामिल हुई हैं। जूही चावलाकी नेट वर्थ 4600 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नाम - संपत्ति