राष्ट्रीय

Digital Media से प्रभावित पारंपरिक मीडिया को मिलना चाहिए मुआवजा: Ashwini Vaishnaw

Ashwini Vaishnaw: पारंपरिक मीडिया आर्थिक रूप से नुकसान उठा रहा है, क्योंकि न्यूज पारंपरिक माध्यमों से डिजिटल माध्यमों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

less than 1 minute read

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने डिजिटल मीडिया (Digital Media) के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुए पारंपरिक मीडिया को रेस में टिके रहने के लिए मुआवजे पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया ने उस पारंपरिक मीडिया को आर्थिक रूप से प्रभावित किया है, जो पत्रकारिता की अखंडता और संपादकीय प्रक्रियाओं में भारी निवेश करता है। भारतीय प्रेस परिषद की ओर से शनिवार को यहां नेशनल मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने फेक न्यूज से निपटने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करने के लिए समाधान तैयार करने होंगे कि उनके सिस्टम का हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।

समाज पर प्रभाव का ध्यान रखें सोशल मीडिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एल्गोरिथम पूर्वाग्रह के मुद्दे पर वैष्णव ने कहा कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को संचालित करने वाले एल्गोरिदम ऐसी सामग्री को प्राथमिकता देते हैं जो तीखी प्रतिक्रियाओं को उकसाती है। वैष्णव ने सोशल मीडिया मंचों को समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान रखने की सलाह दी। केंद्रीय मंत्री ने एआइ से जुड़ी नैतिक व आर्थिक चुनौतियों को उजागर करते हुए रचनाकारों के बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

Published on:
17 Nov 2024 07:49 am
Also Read
View All

अगली खबर