Maharashtra train accident : महाराष्ट्र के जालना में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। तपोवन एक्सप्रेस के सामने एक ट्रक आ गया। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा नहीं हुआ।
महाराष्ट्र के जालना (Jalna) में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मुंबई के सीएसटीएम (CSTM) से नांदेड जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस (Tapovan Express) के सामने अचानक एक ट्रक आ गया। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन ट्रक से नहीं टकराया। इससे किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, जालना में एक ट्रक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी ट्रैक के बीच में फंस गया। इसी बीच तपोवन एक्सप्रेस आ गई। हालांकि ट्रैक पर ट्रक को देख लोको पायलट ने पहले ट्रेन की रफ्तार धीमी की और फिर स्थिति को समझते हुए ब्रेक लगाकर ट्रेन को ट्रक से कुछ मीटर पहले ही रोक दिया।
गौरतलब हो कि 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाचोरा में दर्दनाक हादसे में 13 रेल यात्रियों की मौत हो गई थी। सभी मृतक लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री थे और मुंबई आ रहे थे। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद पीड़ित यात्री अपने कोच के बाहर पटरी पर खड़े थे और तभी कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी।