21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तपोवन एक्सप्रेस से गिरा यात्री, मदद के लिए लोको पायलट और गार्ड ने रिवर्स की ट्रेन, लेकिन…

Maharashtra News : एक अधिकारी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में रेल नियमों का पालन करते हुए ट्रेन चालक और गार्ड ने मानवता दिखाई, जो कि सराहनीय है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 05, 2025

Tapovan Express Passenger death

शायद ही कभी कोई ट्रेन यात्री के लिए आगे जाने की बजाय वापस लौटी हो। लेकिन शनिवार को तपोवन एक्सप्रेस (Tapovan Express) से गिरे एक यात्री को जल्द से जल्द इलाज मिल सके, इसके लिए मुंबई-नांदेड चलने वाली ट्रेन करीब एक से डेढ़ किमी तक रिवर्स चली। गंभीर रूप से घायल युवक की मदद के लिए ट्रेन के अन्य यात्री भी आगे आये और उसे पटरी से उठाकर वापस ट्रेन में ले आये।

लोको पायलट और ट्रेन गार्ड के इस मानवीय कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। लेकिन दुर्भाग्य से घायल युवक की जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है कि घायल यात्री को तपोवन एक्सप्रेस से ही तुरंत मनमाड स्टेशन ले जाया गया और फिर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

क्या है पूरा मामला?

मुंबई से नांदेड जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस शनिवार सुबह मनमाड जंक्शन स्टेशन यार्ड जैसे ही पहुंची, तो ट्रेन में यात्रा कर रहा 30 वर्षीय सरवर शेख चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोट लगी।

शेख को ट्रेन से गिरता देख ट्रेन के गार्ड एसएस कदम ने घटना की सूचना तुरंत लोको पायलट एमएम आलम को दी। तब तक ट्रेन घटनास्थल से मनमाड स्टेशन की ओर डेढ़ किमी दूर आ गयी थी। जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को अगले स्टेशन मनमाड ले जाने की बजाय लगभग डेढ़ किमी पीछे तक ट्रेन रिवर्स कर घटनास्थल वाली जगह के आसपास रोक दी।

रेल यात्रियों की मदद से घायल सरवर को वापस ट्रेन में बिठाया गया। ट्रेन के मनमाड स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें तुरंत उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दुर्भाग्य से गंभीर चोटों के कारण सरवर की जिंदगी का सफर हमेशा के लिए थम गया।

यह भी पढ़े-बर्ड फ्लू की दस्तक, नागपुर रेस्क्यू सेंटर में 3 बाघ और 1 तेंदुए की मौत, रेड अलर्ट घोषित

घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन के सह-प्रबंधक शैलेंद्र सिंह के साथ ही रेलवे पुलिस को दी गयी। घायल सरवर को तुरंत इलाज के लिए एम्बुलेंस से मनमाड उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि स्टाफ और यात्रियों की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं।  

सिंह ने कहा, आपातकालीन स्थिति में रेल नियमों का पालन करते हुए ट्रेन चालक और गार्ड ने मानवता दिखाई, जो कि सराहनीय है। हालांकि, दुर्भाग्य से यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी, इसका दुख है।