राष्ट्रीय

बेरोजगार पति को छोड़ पत्नी ने किया पुलिसवाले से प्यार, फिर हुआ ऐसा हाल कि जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पुलिस कांस्टेबल पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

3 min read
Aug 14, 2024

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की कच्ची डोर से बंधा होता है और थोड़ा भी खिंचाव होता है तो टूट जाता है। कभी-कभी यह रिश्ते तलाक के मुहाने तक पहुंचते है तो कभी ये खूनी रुप ले लेता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है। जहां एक युवक ने न सिर्फ अपनी पुलिस कांस्टेबल पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बल्कि अपने परिवार के सभी लोगों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। हालांकि मौके से मिले एक सुसाइड नोट में पति ने पत्नी के अवैध संबंधों का भी जिक्र किया है।

दोस्ती, प्यार और शादी

बता दें कि भागलपुर पुलिस लाइन में जिस महिला कॉन्स्टेबल नीतू की हत्या हुई है वो बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली थी। जबकि उसका पति पंकज आरा जिले का निवासी थी। दोनों की मुलाकात एक मॉल में नौकरी के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे मुलाकातों का यह सिलसिला चल पड़ा और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि इस दौरान नीतू ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी की और साल 2015 में बिहार पुलिस में भर्ती भी हो गई।

सरकारी नौकरी लगने के बाद भी नीतू ने प्रेम संबंधों को निभाते हुए जनवरी 2019 में पंकज से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए। शुरुआत में नीतू की तैनाती नवगछिया में थी, लेकिन फिर भागलपुर एसएसपी कार्यालय में हो गई। नई तैनाती के कारण नीतू को पुलिस लाइन में क्वार्टर रहने को मिला। जहां पति पंकज, दो बच्चे और नीतू समेत उसकी बुजुर्ग सास हंसी-खुशी रहने लगे। वहीं, कॉन्स्टेबल का पति पंकज भी एक जूते की दुकान पर काम करने लगा।

पति-पत्नी के बीच आया 'वो' और खत्म हो गया परिवार

भागलपुर में नई तैनाती के बाद ही पति पंकज को अपनी पत्नी के ऊपर शक होने लगा की नीतू का उसके साथ काम करने वाले किसी सिपाही के साथ अवैध संबंध है। जिसके बाद नीतू और पंकज के बीच झगड़ा होने लगा और दोनों में दूरियां बढ़ गई और इसी विवाद ने हंसते खेलते पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया।

सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात घटना घटी

भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने बताया, घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार रात को पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर के बाहर किसी मामूली बात को लेकर नीतू और पंकज के बीच तीखी बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों घर के अंदर चले गए। हालांकि घर में जाने के बाद किसी भी तरह की आवाज नहीं आई तो लोगों ने समझा की मामला शांत हो गया। लेकिन अगले दिन जब दूधवाले ने दूध देने के लिए घर का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुल गया और खून से लथपथ शवों को देख नीतू के पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। वहीं, पुलिस लाइन में हुई इस घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

सुसाइड नोट में कुबूल की हत्या की बात

वहीं, इस मामले में भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने बताया, कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात में हुई। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पंकज ने खुद को भी मारने से पहले अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या करने की बात कुबूल की है। सुसाइड नोट में पंकज ने दावा किया कि यह कदम उठाने के पीछे उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था। फिलहाल मामले की आगे जांच की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर