राष्ट्रीय

विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़ों की अब खैर नहीं, अमित शाह ने CBI को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों को वापस देश लाने के लिए अमित शाह ने CBI ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की छवि और न्याय व्यवस्था की मजबूती के लिए भगोड़ों को समयबद्ध तरीके से वापस लाना अनिवार्य है। पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Sep 21, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo-IANS)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने विदेशों में छिपे नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या जैसे भारतीय भगोड़ों को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीबीआई (CBI) से कहा है कि वह खुफिया ब्यूरो (IB) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ मिलकर भगोड़ों की पहचान और प्रत्यर्पण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करे।

ये भी पढ़ें

गृहमंत्री शाह ने SIR को लेकर राहुल गांधी और लालू पर साधा निशाना, कहा- घुसपैठियों के नाम कटने से इनके पेट में दर्द

केंद्रीय एजेंसियां स्पेशल टीमें गठित करें

शाह ने इस बात पर जोर दिया कि अलग-अलग राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों को समर्पित टीमें गठित करनी चाहिए, जिनमें अनुभवी वकील भी शामिल हों, ताकि भगोड़ों के खिलाफ कानूनी और राजनयिक कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ सके। गृह मंत्री ने कहा कि भगोड़ों के डोजियर तैयार करने की समयसीमा एक माह से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की छवि और न्याय व्यवस्था की मजबूती के लिए भगोड़ों को समयबद्ध तरीके से वापस लाना अनिवार्य है।

137 भगोड़ों को वापस लाने में CBI सफल

सीबीआइ ने पिछले पांच वर्षों में 137 भगोड़ों को वापस लाने में सफलता हासिल की है, जो 2010 से 2019 के बीच की पूरी एक दशक की संख्या से लगभग दोगुनी है। इनमें से 27 भगोड़े सिर्फ इस वर्ष ही सितंबर तक वापस लाए गए हैं। शाह ने यह भी कहा कि भारतपोल पोर्टल की शुरुआत से इंटरपोल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया काफी तेज और सुगम हो गई है।

भारतपोल पोर्टल से मिली नई गति भारतपोल पोर्टल के जरिए इंटरपोल नोटिस का मसौदा तैयार करना और अन्य प्रक्रियाएं अब आसान हो गई हैं। यह पोर्टल अपराध और अपराधियों की वैश्विक स्तर पर पहचान और ट्रैकिंग को अधिक प्रभावी बना रहा है तथा अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग को भी नई दिशा दे रहा है।

Published on:
21 Sept 2025 06:35 am
Also Read
View All

अगली खबर