Bhagwant Mann Bhangra Video Viral: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी का समारोह का असली स्टार भगवंत मान बन गए, जिनका भांगड़ा अब हर तरफ छाया हुआ है।
Bhagwant Mann Bhangra Video Viral: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी का समारोह इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, लेकिन इस चर्चा का सबसे खास कारण कोई और नहीं बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं। इस पारिवारिक समारोह में भगवंत मान ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ जिस अंदाज़ में डांस किया, उसने पूरी महफिल ही लूट ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भगवंत मान का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है— एक नेता नहीं, बल्कि एक मस्त-मौला पंजाबी जश्न के रंग में डूबा हुआ इंसान।
यह वीडियो केजरीवाल की बेटी हर्षिता और उनके दोस्त संभव जैन की सगाई और शादी समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो में भगवंत मान अपनी पत्नी संग स्टेज पर पंजाबी गाने पर शानदार भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। उनका हर एक स्टेप न केवल तालियों की गड़गड़ाहट बटोरता दिख रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि भांगड़ा उनके खून में है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने लिखा, पंजाब का असली रंग लेकर आए मान साहब, तुस्सी कमाल कर दित्ता! तो किसी ने कहा, राजनीति से अलग भगवंत मान को देखना अच्छा लगा, असली पंजाबी स्टार लग रहे हैं। वहीं कुछ लोग वीडियो में भी राजनीति की झलक खोजते हुए मजाकिया अंदाज में बोले कि भाई, चुनावी प्रचार ऐसा होना चाहिए!
वीडियो में खास बात यह रही कि भगवंत मान केवल डांस ही नहीं कर रहे थे, बल्कि उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर भी कदम से कदम मिलाते हुए साथ निभा रही थीं। दोनों की जोड़ी स्टेज पर एकदम फिल्मी जोड़े की तरह दिखी, और यह दृश्य हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गया।
आपको बता दें कि हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन दोनों आईआईटी दिल्ली में साथ पढ़ते थे, और वहीं से इनकी दोस्ती शुरू हुई थी। हाल ही में दोनों ने दिल्ली में सगाई और फिर शादी की, जिसमें आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा पारिवारिक मित्रों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर आप समर्थकों और आम जनता ने केजरीवाल परिवार को शुभकामनाएं दीं।