राष्ट्रीय

Bihar News: दुकानदार को मारी गोली, भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कर दी पीट-पीटकर हत्या

Bihar news: पकड़े गए अपराधी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में सोमवार को ग्रामीणों ने एक दुकानदार को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली लगने से घायल दुकानदार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह पूरा मामला थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है। पुलिस के मुताबिक जगदीशपुर गांव निवासी और किराना दुकानदार पवन कुमार सिंह अपने दुकान पर बैठे थे।

एक अपराधी भाग निकला

इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे। दुकानदार अभी कुछ समझ पाते तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने भाग रहे दोनों अपराधियों में से एक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि पकड़े गए अपराधी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अपराधी भागने में सफल रहा।

पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है। घायल दुकानदार को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने अपराधी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक की पहचान अभिषेक ठाकुर के रूप में की गई है, जो हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था। वह आर्म्स एक्ट में जेल गया था। मृतक अपराधी किस्म का व्यक्ति था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Published on:
21 Oct 2024 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर