राष्ट्रीय

West Bengal: बच्ची से गैंगरेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे ने डरकर किया सरेंडर

Rape and Murder Case: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में पांच साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Nov 03, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर

Crime News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरद्वार (Alipurduar) जिले में शुक्रवार शाम को पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या (Rape and Murder Case) के आरोपी 40 वर्षीय व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। बाद में एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और दावा किया कि वह मृतक का साथी था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम को लड़की लापता हो गई थी। उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसे आखिरी बार मोना रॉय के साथ देखा गया था। पुलिस ने बताया कि कुछ समय बाद लड़की का शव स्थानीय तालाब में तैरता हुआ मिला। इस बीच लोगों ने रॉय को पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया। लोगों ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी।

कैसे पकड़ा गया?

स्थिति से निपटने के लिए इलाके में बड़ी मात्रा में पुलिस तैनात की गई। जानकारी के अनुसार आरोपी उसी इलाके का रहने वाला था। वह जब बच्ची के शव को पानी में फेंककर आ रहा था तब आस पास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

Also Read
View All

अगली खबर