Whatsapp Down: करीब 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मैसेज भेजने में समस्याओं की शिकायत की जबकि 17 प्रतिशत लोगों को सर्वर कनेक्शन में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
Whatsapp Down: सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प शुक्रवार को डाउन (Whatsapp Down) हो गया। कई यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे है। यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि WhatsApp की ओर से कोई बयान नहीं आया है। दरअसल पूरे विश्व में व्हाट्सएप्प डाउन होने की बात सामने आई है। यह समस्या सिर्फ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं थी। बल्कि कंप्यूटर भी लोग इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
जब लोगों के स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प नहीं चला तब लोगों ने इसकी शिकायत की। बता दें कि करीब 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मैसेज भेजने में समस्याओं की शिकायत की जबकि 17 प्रतिशत लोगों को सर्वर कनेक्शन में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
WhatsApp के डाउन होने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप्प डाउन होने को लेकर पोस्ट किए और मीम्स भी शेयर किए। एक यूजर ने लिखा कि मैं अपना फोन रीबूट करने के बाद एक्स पर यह देखने गया कि व्हाट्सएप्प डाउन है या नहीं।
वहीं एक अन्य यूजर ने भीड़ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "लोग जल्दी से ट्विटर पर यह जानने के लिए दौड़ रहे हैं कि व्हाट्सएप्प डाउन है या नहीं।"
एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोग लोग ट्विटर पर यह देखने आ रहे हैं कि व्हाट्सएप्प डाउन है या नहीं
एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा व्हाट्सएप्प डाउन है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए यहां कौन है?
एक यूजर ने लिखा कि लोग यह देखने के लिए एक्स की ओर दौड़ रहे हैं कि व्हाट्सएप डाउन है या नहीं! हाहाहा।
व्हाट्सएप्प यूके में भी डाउन है। एक्स पर पोस्ट करते हुए कई यूजर्स ने इसकी जानकारी दी है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा यूके में व्हाट्सएप्प बंद है।