धूम मचा रही टेस्ला! महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने भारत में पहली टेस्ला कार, मॉडल 'वाई', खरीद कर सबको चौंका दिया है। कार की डिलीवरी मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर कैसी है ये कार और सरनाईक का क्या कहना है? पढ़िए पूरी खबर!
दुनिया के मशहूर बिजनेस मैन एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार की डिलीवरी की है। अभी सबके मन सबसे बड़ा सवाल यह आ रहा होगा कि भारत की पहली टेस्ला कार किसने खरीदी है? तो बता दें कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक भारत की पहली टेस्ला कार मालिक बन गए हैं।
टेस्ला की ओर से उन्हें कार की डिलीवरी भी मिल गई है। कार की चाबी मिलने के बाद प्रताप सरनाईक ने प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कह कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने भारत की पहली टेस्ला कार, मॉडल 'वाई' खरीदी है। राज्य के परिवहन मंत्री के रूप में, मैंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहा।
प्रताप सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हमेशा पर्यावरण-अनुकूल कारों को सड़कों पर लाने की कोशिश करती है। मैं पर्यावरण-अनुकूल वाहनों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के लिए जन जागरूकता लाना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले 10 सालों में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता है, हमने भी ऐसे वाहनों के मालिकों को सुविधाएं प्रदान की हैं।
मैंने यह कार अपने पोते के लिए खरीदी है, ताकि जन जागरूकता फैले। अगर माता-पिता, जो कार खरीदने में सक्षम हैं, अपने बच्चों को इन कारों में स्कूल छोड़ते हैं, तो पर्यावरण-अनुकूल कारों के बारे में जन जागरूकता बढ़ेगी। बच्चे इस बारे में चर्चा करेंगे और लोग ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण-अनुकूल कारें खरीदेंगे।
टेस्ला ने दो महीने पहले 15 जुलाई को मुंबई में अपना भारत का पहला शोरूम खोला था। उसी समय, महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने मॉडल 'y' बुक किया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई को मिलाकर अब तक 600 लोग टेस्ला कार को बुक कर चुके हैं।
कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि जिन लोगों ने गाड़ी बुक कराई है, उन्हें अगले हफ्ते से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री सरनाईक ने यह भी कहा है कि उन्होंने इस कार को खरीदने के लिए कंपनी की ओर से कोई भी डिस्काउंट नहीं लिया है।
पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की अमेरिका में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद टेस्ला के भारत में प्रवेश की चर्चाएं तेज हो गई थीं। पहले मार्च में शोरूम खोलने की प्लानिंग थी, जो टलकर जुलाई तक पहुंच गई।