सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर भी एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने पिता को "सिंपल मैन" कहा, जिन्होंने अपने परिवार को असाधारण जीवन देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
Suryakumar Yadav: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल ही में अपने पिता अशोक कुमार यादव के विदाई समारोह में उनके दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक भावनात्मक और हास्य से भरा भाषण दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
सूर्यकुमार ने अपने पिता को अपना "सुपरमैन" और "हमेशा का हीरो" बताया, जिन्होंने उनके क्रिकेट करियर और जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा उनका साथ दिया, स्कूल छोड़ने से लेकर कॉलेज तक उनकी देखभाल की और अनुशासन, ईमानदारी और विनम्रता जैसे मूल्यों को सिखाया।
सूर्यकुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उनके पिता के सहकर्मियों को उनसे बात करने के लिए उनकी मां स्वप्ना यादव से अपॉइंटमेंट लेना होगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि उनकी दूसरी पारी (रिटायरमेंट के बाद का जीवन) और भी यादगार होगी।
सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर भी एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने पिता को "सिंपल मैन" कहा, जिन्होंने अपने परिवार को असाधारण जीवन देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लिखा, "आपकी एक महत्वपूर्ण पारी खत्म हुई, और आपने हर भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया। अब अगली पारी के लिए तैयार हो जाइए, डैड, ये थोड़ी रिलैक्स होगी।"
सूर्यकुमार यादव के पिता अशोक कुमार यादव हैं। वे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा- सूर्यकुमार यादव ने अपने पापा के रिटायरमेंट पर जो दिल छू लेने वाला भाषण दिया, वो दिखाता है कि असली हीरो वही होते हैं जो घर की इज्जत करते हैं। यही तो असली स्टारडम है – जब अपने पापा के लिए स्टेज पर खड़े होकर अपने दिल की आवाज़ सुना दो। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह हर पिता के लिए एक यादगार अवसर है। हम सभी को अपने माता-पिता की सेवानिवृत्ति विदाई में शामिल होना चाहिए। उन्हें वाकई गर्व महसूस होता है।