Youngest CEO of India: क्या आप भारत के यंगेस्ट सीईओ को जानते हैं जिन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में अपनी IT कंपनी की शुरुआत की। आइए जानते हैं कौन है भारत के सबसे छोटे सीईओ, जो जन्म के कुछ साल में ही बनें IT एक्सपर्ट।
India's Youngest CEO: जिस उम्र में हमारा ध्यान खेलने और शरारतों में होता है उस उम्र में केरल के आदित्यन राजेश ने आईटी आंत्रप्योर के रूप में सफलता हासिल कर ली है। जहां कई टीनएजर अपनी पॉकेट मनी या स्कूल के प्रेशर से निपटने की कोशिश कर रहे हैं वहीं आदित्यन छोटी सी उम्र में सीईओ बन गए हैं। दुबई में रहने वाले आदित्यन वेब डिजाइन और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट में विशेषज्ञता वाली कंपनी ट्रिनेट सॉल्यूशंस के संस्थापक और मालिक हैं। छोटी सी उम्र में ही उनकी जर्नी की शुरुआत हुई जो आज सभी युवाओं के लिए मोटिवेशन है।
आदित्यन को बचपन से ही टेक्नोलॉजी का जुनून था। वह सिर्फ 5 साल के थे तब से ही उन्होंने कंप्यूटर में इंटरेस्ट डेवलप कर लिया था। आदित्यन का इंटरेस्ट इसमें तब और बढ़ गया जब उनके पिता ने उन्हें BBC टाइपिंग वेबसाइट के बारे में बताया। इस एक्सपोजर के बाद टेक्नोलॉजी में आदित्यन ने रुचि जगाई और 9 साल की उम्र में आदित्यन ने बोरियत से बचने के लिए अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन बनाया।
आदित्यन ने अपनी पर्सनल प्रोब्लेम्स को कभी भी अपने काम के बीच नहीं आने दिया और 13 साल की उम्र में ट्रिनेट सॉल्यूशंस की स्थापना की। यह बहुत बड़ी बात है की जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई और पर्सनल प्रॉब्लम्स को लेकर टेंशन में रहते हैं उस उम्र में आदित्यन ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की। दुबई में स्थित उनकी कंपनी न केवल वेबसाइट और एप्लिकेशन डिजाइन करती है, साथ ही कस्टमर्स को अलग-अलग आईटी सॉल्यूशन भी प्रोवाइड कराती है।
आदित्यन सॉफ्टवेयर डेवलप करने के साथ-साथ लोगो और वेबसाइट डिजाइन करने में भी एक्सपर्ट है। जो टेक्नोलॉजी फील्ड के ही काम है। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ अपने काम को अच्छी तरह से बैलेंस किया।
आदित्यन का 'ए क्रेज' नाम का एक YouTube चैनल है जिसमे वह टेक्नोलॉजी, कोडिंग, गेमिंग और वेब डिजाइन के बारे में अपनी नॉलेज शेयर करते हैं। इसमें ब्लॉग भी हैं जहां वह अपनी एक्सपर्टीज के बारे में जानकारी देते हैं। आदित्यन जल्द ही अपने YouTube पर डेवलपमेंट पर कोर्स लॉन्च करने वाले हैं। उनके इस काम में उनकी छोटी बहन उनकी मदद करती है।