नीमच

एमपी के इस जिले में बारिश के बीच फैली बीमारी, 2 दिन में 100 से ज्यादा मरीज

MP NEWS: करीब 100 से अधिक लोग उल्टी दस्त से ग्रसित होकर अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हुए...।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
mp news vomiting and diarrhea outbreak during rain (source-patrika)

MP NEWS: मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से अब ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों का प्रकोप भी फैलने लगा है। ग्राम पंचायत ताल के गांव पिपलीखेड़ा में पिछले दो दिनों से उल्टी और दस्त के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। अब तक करीब 100 से अधिक ग्रामीणों के प्रभावित होने की सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

अस्पताल का कहकर आशिक संग भागी दो बच्चों की मां…

बारिश के बीच फैली बीमारी

उल्टी दस्त की बीमारी पिपलीखेड़ा में जबरदस्त तरीके से फैल रही है। इसके चलते ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। करीब 100 से अधिक लोग उल्टी दस्त से ग्रसित होकर सिंगोली, बेगूं और भीलवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती हैं। ग्राम के सुरेश धाकड़ और खेमराज बंजारा ने बताया कि दो दिन से अचानक गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ गया। हर घर में लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा गांव

बीमारी फैलने का कारण गांव वाले दूषित पेयजल सप्लाई को बता रहे हैं। गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैलने की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा। स्वास्थ्य अमले ने गांव से पानी के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। ग्राम पंचायत रोजगार सहायक शिवलाल धाकड़ ने बताया कि पिपलीखेड़ा में पुराने ट्यूबवेल से पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसे बीमारी के प्रकोप के बाद बंद करवा दिया गया है। ग्रामीणों को अब टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें

एमपी में युवक ने गाड़ी पर लिखवाया- ‘हर लड़की सिंगल होती है, पूछने वाला अमीर होना चाहिए’..

Published on:
31 Jul 2025 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर