नीमच

टायर फटते ही अनियंत्रित होकर बाइक सवार छात्रों को रौंद गया ट्रैक्टर, कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो की दर्दनाक मौत

Road Accident : तिलस्वां महादेव दर्शन करने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को ट्रैकटर ने रौंदा। टायर फटने से अनियंत्रित हुआ था ट्रैक्टर ट्रॉली। हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल है।

2 min read
Mar 22, 2025

Road Accident : मध्य प्रदेश के नीचम जिले के सिंगोली थाना इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यहां तिलस्वां मार्ग स्थित ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार शाम एक ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। बताया डा रहा है कि हादसे में जान गवाने वाले छात्रों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल है।

बताया जा रहा हैं कि, ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार शाम को ये तीनों छात्र मोटरसाइकिल से तिलस्वां महादेव दर्शन करने जा रहे थे। ग्राम फूंसरिया से आगे एक पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फट गया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और नजदीक से गुजर रहे मोटरसाइकिल को रौंदता हुआ चला गया। मोटरसाइकिल पर तीनों छात्र सवार थे। दुर्घटना में कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ का पुत्र सांवरा धाकड़ निवासी लाडपुरा थाना सिंगोली और विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ निवासी कंवर जी की खेड़ी थाना सिंगोली की मौके पर ही मौत हो गई।

कांग्रेस नेता के बेटे की हादसे में मौत

हादसे में अभय कुमार पिता शिवलाल धाकड़ निवासी कदवासा को गंभीर चोट लगी जिसे दूसरी जगह इलाज के लिए रेफर किया गया हैं। वहीं बाकि दो छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि मृतक सांवरा धाकड़ कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ का पुत्र है और कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं। तीनो छात्रों का शुक्रवार को अंतिम पेपर था। वे पेपर देने के बाद मोटरसाइकिल से तिलस्वां महादेव दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।

Published on:
22 Mar 2025 09:52 am
Also Read
View All

अगली खबर