नई दिल्ली

दिवाली पर हवाई किराया 25 फीसदी तक घटा

आराम से उड़ो : कई घरेलू मार्गों पर उड़ानें पिछले साल के मुकाबले सस्ती

less than 1 minute read
Oct 14, 2024

नई दिल्ली. दिवाली की छुट्टियों में सफर करने वालों के लिए खुशखबर है। कई रूट पर हवाई किराया पिछले साल के दिवाली सीजन के मुकाबले 20 से 25 फीसदी तक घट गया है। यह गिरावट घरेलू मार्गों के लिए है। किराए में कमी यात्रियों की बढ़ती क्षमता और तेल की कीमतें घटने के कारण हुई। कई रूट पर हवाई किराया ट्रेन के किराए से भी कम है।

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो ने 28 अक्टूबर से तीन नवंबर की समयावधि की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए का विश्लेषण किया। यह दिवाली के आसपास का समय है। विश्लेषण के मुताबिक बेंगलूरु-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराए में सबसे ज्यादा 38 फीसदी की गिरावट आई है। इस रूट के लिए पिछले साल (10-16 नवंबर) किराया 10,195 रुपए था, जो इस बार घटकर 6,319 रुपए रह गया। दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर टिकट की कीमतों में 32 फीसदी की गिरावट आई है। इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था। इसका मुख्य कारण गो फस्र्ट एयरलाइन का निलंबन था। इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है। इससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है।

Published on:
14 Oct 2024 01:59 am
Also Read
View All

अगली खबर