Delhi Crime: दिल्ली की लड़की के साथ ई-रिक्शा में बदसलूकी की गई। लड़की पर भद्दे कमेंट भी किए गए। मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।
Crime News: मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में शनिवार रात बलात्कcर के प्रयास से बचने के लिए दिल्ली की एक 35 साल की लड़की चलते ई-रिक्शा से कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने BNS की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। FIR में पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्त के निमंत्रण पर एक होटल में जन्मदिन की पार्टी के लिए मेरठ आई थी। पार्टी खत्म होने के बाद, वह पैदल ही निकल पड़ी। जब वह दिल्ली के आनंद विहार जाने की कोशिश कर रही थी, तो एक ई-रिक्शा चालक ने उसे लिफ्ट देने की बात कही।
ई-रिक्शा में ड्राइवर के अलावा दो और लोग बैठे थे। इसलिए, ड्राइवर के कहने पर वह गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठ गई। इस दौरान लड़की पर भद्दे कमेंट किए गए और उसके साथ रेप की कोशिश की गई। यह घटना कंकरखेड़ा में एमआईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुई।
पीड़िता ने कहा, "जब मैंने विरोध किया, तो ड्राइवर ने अपनी बदसलूकी जारी रखी। मैं चिल्लाई तो पीछे बैठे एक आदमी ने मेरी गर्दन मरोड़ दी और मुझे गाड़ी से बाहर धकेलने की धमकी देते हुए कहा कि वे मुझे वहीं मार देंगे। डर के मारे मैं चुप रही, समय रहते मैं ई-रिक्शा से कूद गई।"
मेरठ के SSP विपिन टाडा ने पुष्टि की कि ड्राइवर फरार है, जबकि दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। SSP ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि लड़की और ड्राइवर के बीच किराए को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान, उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया गया, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।"