Delhi Heavy Rains: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बारिश, तूफानी हवाओं का दौर जारी रहेगा।
Delhi Heavy Rains: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगले 48 घंटों के बीच दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तेज बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके साथ ही IMD ने रविवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब पर निचले क्षोभमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव दिख रहा है। इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के आपसी समागम से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में उछाल आ सकता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 27 दिसंबर यानी शुक्रवार को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यह अगले 48 घंटे तक जारी रह सकता है।
डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 दिसम्बर को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके पहले 27 दिसम्बर को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा में बूंदाबांदी के साथ हल्की बौछारें पड़ी हैं। अगले 48 घंटों में यहां आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। 29 दिसंबर से बारिश में कमी आने के साथ ही मौसम शुष्क हो जाएगा। 30 दिसंबर को फिर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एनसीआर क्षेत्र समेत पूरे उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ शीतलहर से राहत रहेगी।
मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बारिश और आंधी-तूफान के बाद भी दिल्ली के लोगों को राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली में तेज हवा और बारिश बंद होने के साथ ही रविवार से घने कोहरे का प्रकोप छाएगा। IMD के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार की बारिश के बाद घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। इस दौरान हवाई यात्रा करने वालों को ज्यादा परेशानी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बात अगर हवा की गुणवत्ता की करें तो सीपीसीबी के अनुसार, गुरुवार की सुबह दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की। जबकि छह केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि अगले दो दिनों तक तेज बारिश के अलर्ट से हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार होने की संभावना जरूर नजर आ रही है।