नई दिल्ली

Delhi Police Action: दिल्‍ली में पुलिस का सर्च एक्‍शन तेज…अवैध रूप से भारत में घुसे 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार, मददगार भी नपेंगे

Delhi Police Action: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं पर पुलिस का एक्‍शन तेज हो गया है। इसी के तहत पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास फर्जी कागजात मिले हैं।

2 min read

Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से एक ऑपरेशन के दौरान 12 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ़्तार किया है। ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे। इनके पास से कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। जो अवैध हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है। पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इन्हें दिल्ली लेकर कौन आया और किसने इनकी मदद की है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में भी 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें पिता-पुत्र भी शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि दो बांग्लादेशियों को सदर बाजार क्षेत्र से पकड़े गए हैं। जबकि तीन आरोपियों को बाहरी जिले से गिरफ्तार किया गया है। अवैध रूप से राजधानी में रह रहे इन बांग्लादेशियों ने अपने दस्तावेज भी बनवा लिए थे।

अवैध बांग्लादेशी और राेहिंग्याओं पर लगातार एक्‍शन

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि बीते सात मार्च को गुप्त सूचना के तहत 7816/8 नई बस्ती, फिल्मिस्तान सदर बाजार से 55 साल बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपी ने मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहम्मद सिकंदर थाना मरोलगंज जिला खुलना बांग्लादेश के रूप में अपनी पहचान बताई। पुलिस को उसके पास से भारतीय वोटर कार्ड भी मिला था। पुलिस ने वोटर आईडी जब्त कर ली है। इसके साथ पता लगाया जा रहा है कि अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी का निर्वाचन कार्ड बनाने में क्या प्रक्रिया अपनाई गई।

इसके बाद बीते 10 मार्च यानी सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एक 26 साल के युवक को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान मोहम्मद फारुख पुत्र बिलाल मोहम्मद के रूप में हुई। फारुख बांग्लादेश के जिला पेरिसपुर के गांव बलीपारा का रहने वाला है। फारुख अपने पिता बिलाल के साथ मकान नंबर 7816/8, इलियास बिल्डिंग, पांचवीं मंजिल नई बस्ती दिल्ली में रह रहा था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर हो रही कार्रवाई

दरअसल, बीती 28 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्‍था की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं पर सख्त एक्‍शन लेने का आदेश दिया था। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा था “दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे एक-एक बांग्लादेशी और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही इन्हें देश में प्रवेश कराने वाले नेटवर्क पर सख्त एक्‍शन लिया जाए। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। अवैध रूप से भारत में रह रहे सभी बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान करें और उन्हें डिपोर्ट किया जाना चाहिए।”

खराब प्रदर्शन वाले थानों पर भी कार्रवाई का आदेश

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्‍था की समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन वाले थानों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया। अमित शाह ने कहा “बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और उप-संभागों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में ‘ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक’ कार्रवाई की जाए।” बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Also Read
View All

अगली खबर