नई दिल्ली

लोगों को फिटनेस मंत्र देने वाली हिलांग बन गईं देश की शान

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में भारत का परचम लहराते हुए नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने भूटान के थिम्फू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोट्र्स चैंपियनशिप 2025 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। इस चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय […]

2 min read
Jun 16, 2025

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में भारत का परचम लहराते हुए नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने भूटान के थिम्फू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोट्र्स चैंपियनशिप 2025 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। इस चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

हिलांग याजिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह लोगों को वीडियो के जरिए फिटनेस के मंत्र देती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर हिलांग अपनी फिटनेस यात्रा और जिंदगी की झलकियां भी शेयर करती हैं। वह अक्सर ‘गेट रेडी विद मी’ वीडियो शेयर करती हैं। ये वीडियो वह खुद को तैयार करते हुए बनाती हैं। वर्कआउट करने के लिए वह किस तरह का एक्टिव वियर पहनती हैं और क्या-क्या साथ लेकर जाती हैं, यह रील में दिखाती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिलांग अलग-अलग एक्टिव वियर्स में फोटोज शेयर करती हैं। कभी सिंपल सेल्फी लेती हैं तो कभी एक्सरसाइज करती हुई या किसी फिटनेस मशीन को यूज करती नजर आती हैं।

हार का मतलब अंत नहीं, नई शुरुआत...

अपनी उपलब्धि पर हिलांग याजिक ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, हार का मतलब अंत नहीं होता, बल्कि नई शुरुआत होती है। पिछले साल मैं कोई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने में सफल नहीं रही। मेरा दिल टूट गया था, लेकिन हार नहीं मानी। मैंने और ज्यादा मेहनत की और अपना 110त्न दिया। मैं यह मेडल अपने देश, राज्य, कोच और खुद को समर्पित करती हूं।

महिला एथलीटों के लिए प्रेरणा स्रोत

वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोट्र्स फेडरेशन और एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोट्र्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप भूटान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने आयोजित की थी। इसमें दक्षिण एशिया के कई देशों के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया। याजिक की जीत पूर्वोत्तर भारत की उन महिला एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, जो फिजिक स्पोट्र्स जैसे क्षेत्र में भी पहचान बना रही हैं।

Published on:
16 Jun 2025 12:16 am
Also Read
View All

अगली खबर