मामला साल 2022 का है। इसी साल CPI माओवादी के उग्रवादियों ने काफ़ी बड़े पैमाने पर अवैध असलहे गोली बारूद की खेप इकट्ठा की थी
अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने अवैध असलहे गोली बारूद बरामदगी से जुड़े मामले में दो लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल कर दी है। पूरा मामला साल 2022 से का है। इसी साल CPI माओवादी के उग्रवादियों ने काफ़ी बड़े पैमाने पर अवैध असलहे गोली बारूद की खेप इकट्ठा की थी। यह हथियारों की खेप इकट्ठा करने के पीछे सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की साज़िश रची गई थी।
इस मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने अभिनय का न्यू और अगनू और ख़ुदी मुंडा को गिरफ़्तार किया गया था। दोनों ही झारखंड के रहने वाले हैं और CPI माओवादी से जुड़े हुए हैं। इन दोनों के ख़िलाफ़ IPC की धाराओं, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ एक्ट और UAPA ए के तहत केस दर्ज किया गया था।
दोनों के ख़िलाफ़ इस मामले में चार्जशीट के साथ ही पूरी साज़िश के लिए अब तक 31 लोगों को चार्जशीट किया जा चुका है। शुरुआत में झारखंड पुलिस द्वारा इस मामले में नौ अभियुक्तों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की गई थी।
साल 2022 में जून के महीने में CPI माओवादी के कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ बड़ी घटना को अंजाम देने की साज़िश रची गई थी। इसके तहत रीजनल कमांडर रविंदर गंजू और उसके पचास साथियों ने मिलकर बॉक्साइट माइनिंग एरिया में सुरक्षा बलों के जवानों की हत्या की साज़िश रची थी।