Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में अगले छह अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। गुरुवार को सुबह से ही राजधानी में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम में आ रही यह नमी और ठंडक लोगों को राहत देने वाली है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो गर्मी और उमस से परेशान थे।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। वहीं, रातभर हुई बारिश के चलते दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अच्छी मात्रा में बारिश दर्ज की गई। पूसा इलाके में सबसे अधिक 40 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38 मिमी, सफदरजंग में 34 मिमी, नजफगढ़ में 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, केवी नारायणा में 20.5 मिमी, लोधी रोड में 18.5 मिमी, केवी जनकपुरी में 18 मिमी और आयानगर में 13 मिमी बारिश हुई।
IMD का अनुमान है कि बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते यानी 6 अगस्त तक जारी रह सकता है। शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उस दिन अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। शनिवार से लेकर अगले बुधवार तक मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
हालांकि, इस दौरान तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री रह सकता है। रविवार को भी इसी तरह के तापमान और बारिश की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री के बीच रहेगा, वहीं मंगलवार और बुधवार को भी अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
बारिश और ठंडी हवाओं का एक सकारात्मक असर राजधानी की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 56 दर्ज किया गया, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। AQI के अनुसार 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
बारिश के चलते न सिर्फ गर्मी में राहत मिली है, बल्कि प्रदूषण भी घटा है, जिससे दिल्लीवासियों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर में अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की चेतावनी और पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बारिश के समय सतर्क रहें। मानसून की यह रफ्तार न केवल मौसम को सुहाना बना रही है बल्कि वायु प्रदूषण में कमी लाकर सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद साबित हो रही है।
बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और इसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। वहीं बात अगर दो और तीन अगस्त की करें तो पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।