नई दिल्ली

पहलगाम आतंकी हमला: संयम बरतने की रणनीति पर कांग्रेस

-जनता को दे रहे संदेश: पाक व आतंकियों पर कार्रवाई में सरकार के साथ -सुरक्षा में चूक: सरकार के मंत्री रिजिजू के बयान का सहारा लेकर कर रहे सरकार को टारगेट

less than 1 minute read

शादाब अहमद

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस सुरक्षा चूक को लेकर सरकार पर सवाल तो खड़े कर रही है, लेकिन पाकिस्तान और आतंकवादियों पर सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन भी पुरजोर तरीके से कर रही है। नेताओं और प्रवक्ताओं को जनभावना के खिलाफ नहीं बोलने की हिदायत भी दी गई है।

दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के समय कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के बयानों पर भाजपा के साथ मीडिया ने सवाल खड़े कर दिए थे। इस बार पार्टी के रणनीतिकार इस तरह का मौका नहीं देना चाहते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल रखा है। दोनों ही नेता नपे-तुले बयान दे रहे हैं। कांग्रेस की रणनीति है कि जनता में यह संदेश देना जरूरी है कि आतंक और पाक के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस पूरी तरह से सरकार के साथ है, लेकिन निर्दोष लोगों पर आतंकी हमलों की जवाबदेही केन्द्र सरकार की है। इसके लिए जायज सवाल उठाना जरूरी है।

संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू का बयान वायरल

सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घटना के लिए चूक होने का बयान मीडिया को दिया। अब कांग्रेस इस बयान को वायरल कर जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार खुद मान रही है कि आतंकी घटना में सरकार से चूक हुई है। इसके अलावा यूपीए सरकार के समय हुए आतंकी हमलों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों के कई वीडियो भी कांग्रेस ने जारी किए हैं।

Published on:
26 Apr 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर