युवक का कहना है कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी। उसकी पत्नी को बेटा परेशान करता था। ये बात दूसरी पत्नी ने उसे बताई थी, लेकिन उसने बेटे की नादानी समझकर इसे अनदेखा कर दिया।
समाज में हर रिश्ते की एक मर्यादा और अहमियत होती है, लेकिन कभी-कभी इन्हीं रिश्तों में संबंध समाज को चौंका देते हैं। ऐसा ही एक अजीब मामला हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी सौतेली मां से ही शादी कर ली। पीड़ित पति का कहना है कि उसके बेटे और दूसरी पत्नी ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने कोर्ट में जाकर कानूनन शादी की है।
हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव निवासी 48 साल के युवक ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की अचानक मौत हो गई थी। उस समय उसका बेटा 17 साल का था। इसके बाद उसने दूसरी शादी की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कई बार उसकी दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के बेटे की हरकतों की जानकारी उसे दी, लेकिन उसने उन हरकतों को बेटे की नादानी समझकर अनदेखा कर दिया। इसी दौरान बेटे और सौतेली मां के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बात की उसे भनक तक नहीं लगी। इसके बाद बेटे की उम्र 18 साल हुई तो दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में शादी कर ली।
पीड़ित पिता का कहना है कि शादी से पहले दोनों घर से लगभग 30 हजार रुपये नकद, गहने और कई कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए। उसने पुलिस को बताया कि बेटे का व्यवहार सामान्य था और वह सौतेली मां के पैर छूता था, लेकिन कब यह रिश्ता प्रेम में बदल गया, किसी को पता ही नहीं चला।
पिता ने थाने में शिकायत दी है कि उसका बेटा अभी नाबालिग है और यह शादी गैरकानूनी है। हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि युवक और महिला दोनों ने कोर्ट में अपने बालिग होने के दस्तावेज पेश किए हैं। दोनों ने कोर्ट में पेश होकर एक-दूसरे से शादी की है। इस शादी को कोर्ट ने कानूनी मान्यता दी है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और इसकी पूरी जांच की जाएगी।